Reet Syllabus 2024 राजस्थान में आयोजित होने वाली थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले जिस परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है उसकी Reet के नाम से जाना जाता है जैसा कि आप जानते हैं रीट परीक्षा का आयोजन पिछले लास्ट बार राजस्थान में गहलोत सरकार द्वारा करवाया गया उसके बाद थर्ड ग्रेड परीक्षा का आयोजन करवाया गया था उसके बाद से लेकर अभी तक Reet को लेकर
किसी भी प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन आपको बता दे किसी वैकेंसी के नए सिलेबस को लेकर आज यहां पर आपको जानकारी दी जाएगी Reet वैकेंसी का सिलेबस क्या रहेगा और इसमें क्या-क्या बदलाव किए जाएंगे लेवल 1 और लेवल दो दोनों के लिए अलग-अलग सिलेबस को लेकर आज हम यहां पर बात करेंगे कि दोनों अलग-अलग लेवल के लिए अलग-अलग सिलेबस जारी किया गया है जिसकी पूरी जानकारी आपको विस्तार से इस आर्टिकल में दी जाएगी आपको बता दे कि यह आर्टिकल लास्ट तक देखें आपके यहां पर रीट परीक्षा 2024 का पूरा सिलेबस देखने को मिलेगा ।
Reet Syllabus 2024 Level 1 Syllabus पेपर पैटर्न –
राजस्थान में रीट परीक्षा का आयोजन लेवल वन और लेवल 2 दोनों के लिए अलग-अलग करवाया जाता है आपको बताने की लेवल वन के लिए कक्षा 1 से 5 तक के लिए परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है इसमें जो भी उम्मीदवार सफल होते हैं उनको कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षक बनाया जाता है आज हम यहां पर लेवल वन के पेपर के पैटर्न और सिलेबस को लेकर बात करेंगे किस प्रकार का सिलेबस रहने वाला है और पेपर का पैटर्न कैसा रहेगा इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है ।
आपको बताने के लेवल वन के लिए पांच अलग-अलग विषयों का पेपर आयोजित करवाया जाता है जिसमें पांच विषय के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें दो भाषाएं शामिल होती है आपको बता दे की कुल 150 प्रश्न होते हैं और 150 अंकों के होते हैं यानी प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है इस प्रकार कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं आपको बता दे की पांच विषय होते हैं जिसमें प्रत्येक में एक 30 प्रश्न पूछे झटका प्रत्येक प्रश्न होगा और इस प्रकार प्रत्येक विषय के 30 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे इसमें किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है ।
√ बाल विकास एवम शिक्षा शास्त्र – CDP के कुल 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाते हैं ।
√ Language 1 में भाषा होती हैं जिसमें अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी में से कोई भी एक अनिवार्य हैं – इसमें भी 30 अंको के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे ।
√ Language 2 में भी वहीं भाषाओं का दूसरा भाग होता हैं – इसमें भी आपको 30 अंको के 30 प्रश्न पूछे जाते हैं ।
√ Mathematics गणित – 30 अंको के 30 प्रश्न ।
√ पर्यावरण ( Environment ) – 30 अंको के 30 प्रश्न ।
Reet Syllabus 2024 सिलेबस क्या रहेगा –
लेवल वन के लिए सिलेबस को लेकर बात करें तो आपको बता दे कि इसमें पूरा सिलेबस आपको नीचे दिया गया है हर विषय का अलग-अलग सिलेबस बताया गया है यहां से आप पूरी जानकारी प्राप्त करके आज ही तैयारी शुरू कर सकते हैं इसकी घोषणा जल्द की जा सकती है –
√ Child Development And Pedagogy – बाल विकास एवम शिक्षा शास्त्र –
- सीखने के लिए प्रेरणा और निहितार्थ
- बाल विकास
- सीखने-सिखाने की प्रक्रिया
- सीखने में समस्याएं
- विविध शिक्षार्थियों को समझना
- व्यक्तिगत मतभेद
- सीखने को प्रभावित करने वाले कारक
- सीखने के सिद्धांत और इसके निहितार्थ
- कार्रवाई पर शोध
- आकलन का अर्थ और उद्देश्य
- आनुवंशिकता और पर्यावरण की भूमिका
- सीखने का अर्थ और अवधारणा और इसकी
प्रक्रियाएं - शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
- बच्चे कैसे सीखते और सोचते हैं ।
√ Mathematics गणित –
- एक करोड़ तक की पूर्ण संख्याएँ, स्थानीय मान,
तुलना - मौलिक गणितीय संचालन: जोड़, घटाव, गुणा और
भाग - भारतीय मुद्रा और एक अंश की अवधारणा
- उचित भिन्न और एक ही हर के उचित भिन्न की
तुलना - मिश्रित भिन्न और असमान हरों के उचित भिन्नों
की तुलना - कोण और उनके प्रकार
- लंबाई, वजन, क्षमता, समय,
- क्षेत्रफल और उनकी मानक इकाइयों का मापन
और उनके बीच संबंध - वर्गाकार और आयताकार वस्तुओं के समतल
सतहों का क्षेत्रफल और परिमाप । - भिन्नों का जोड़ और घटाव ।
- अभाज्य और भाज्य संख्याएँ और अभाज्य
गुणनखंड - सबसे कम सामान्य गुणक (LCM) और उच्चतम
सामान्य कारक (HCF) । - एकात्मक नियम, औसत, लाभ – हानि, साधारण
ब्याज आदि । - समतल और घुमावदार सतह ।
√ पर्यावरण – Environment –
- पेशा
- परिवहन और संचार
- पर्यावरण अध्ययन और पर्यावरण शिक्षा सीखने के
सिद्धांत - विज्ञान और सामाजिक विज्ञान का दायरा और
संबंध - शिक्षण की समस्याएं
- पर्यावरण अध्ययन की अवधारणा और कार्यक्षेत्र
- व्यक्तिगत स्वच्छता
- परिवार
- कपड़े और आवास
- शिक्षण सामग्री/सहायक सामग्री
- गतिविधियां
- प्रयोग/व्यावहारिक कार्य
- विचार – विमर्श
- एकीकृत और पर्यावरण अध्ययन का महत्व
- अवधारणाओं को प्रस्तुत करने के दृष्टिकोण
- व्यापक और सतत मूल्यांकन
- सार्वजनिक स्थान और संस्थान
- हमारी संस्कृति और सभ्यता
- पदार्थ और ऊर्जा
- जीवित प्राणियों ।
√ भाषा – Language –
इस भाग में सभी भाषाओं से जुड़े हुए प्रश्न पूछे जाएंगे आपको बता दें की इसमें हिंदी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/अंग्रेजी आदि भाषाओं में अलग अलग प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Reet Syllabus 2024 – Important Links –
पोस्ट का नाम | Reet Syllabus 2024 |
ऑफिशियल नोटिस | यहां से देखें |
व्हाट्सएप ग्रुप | यहां से जॉइन करें |
टेलीग्राम ग्रुप | यहां से जॉइन करें |
Reet 2024 की घोषणा देखें | यहां से देखें |