Allu Arjun: साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर उन्होंने फैंस को तोहफा दिया। ‘पुष्पा-2’ के टीजर के रूप में। इसी बीच पता चला है कि इसका विलेन ही बदल गया है।
Allu Arjun: साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर उन्होंने फैंस को तोहफा दिया। ‘पुष्पा-2’ के टीजर के रूप में। इसी बीच पता चला है कि इसका विलेन ही बदल गया है।
‘पुष्पा-2’ का टीजर हुआ वायरल
दरअसल, आज ‘पुष्पा-2’ का टीजर (Pushpa 2 Teaser) रिलीज हुआ। ये आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ट्विटर से लेकर यूट्यूब तक यही ट्रेंड कर रहा है। हर जगह बस अल्लू अर्जुन और उनकी इस अपकमिंग मूवी की ही बात हो रही है।
मगर अब खबर आई है कि ‘पुष्पा-2’ का विलेन अब बदल गया है। आपको बता दें कि ‘पुष्पा’ के पहले पार्ट में फहाद फासिल (Fahadh Faasil) ने लीड खलनायक का रोल प्ले किया था। सेकेंड पार्ट में वही पुष्पराज को टक्कर देते, लेकिन अब कोई और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से भिड़ेगा।
ये एक्टर वही है जो बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) को भी टक्कर दे चुके हैं। उन्होंने ‘किसी का भाई किसी का जान’ में विलेन का रोल प्ले किया था। ये एक्टर हैं जगपति बाबू। वो ‘पुष्पा-2’ में खलनायक की भूमिका में है।
‘पुष्पा-2’ का नया विलेन
एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में ये बात लोगों से शेयर की है। जगपति बाबू (Jagapathi Babu) कई साउथ इंडियन फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुके हैं। उन्होंने अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा- ‘मुझे ‘पुष्पा-2’ के एंड में इंट्रोड्यूस किया जाएगा। ‘पुष्पा-3’ मैं पूरी तरह से हावी रहूंगा, ये बहुत ही इंटरेस्टिंग कैरेक्टर है, मुझे ‘पुष्पा-3’ (Pushpa-3) से बहुत उम्मीदें हैं।’
अल्लू अर्जुन की बात करें तो पूरा देश इस वक्त उनकी आने वाली फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ का इंतजार कर रहा है। 7 अप्रैल को फिल्म का एक नया पोस्टर सामने आया था, जिसमें अभिनेता के पुष्पराज के किरदार को हाथ में कुल्हाड़ी लिए एक कुर्सी पर बैठे दिखाया गया।
कब रिलीज होगी ‘पुष्पा 2: द रूल’
‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) सुकुमार द्वारा निर्देशित है और इसमें रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी हैं। मैत्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया द्वारा निर्मित ‘पुष्पा 2: द रूल’ 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी।