RPSC 1st Grade Teacher Free Bus Yatra 2022

RPSC 1st Grade Teacher Free Bus Yatra 2022 स्कूल लेक्चरर परीक्षा के लिए फ्री बस यात्रा के आदेश हुए जारी

RPSC 1st Grade Teacher Free Bus Yatra 2022:- राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक आयोजित होने वाली “स्कूल लेक्चरर सीधी भर्ती परीक्षा-2022” में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा सुविधा के संबंध में राजस्थान परिवहन निगम ने आदेश जारी किया है। इस आधिकारिक आदेश की पीडीएफ फाइल का लिंक इस पोस्ट के अंत में दिया गया है। RPSC 1st Grade Teacher Free Bus Yatra 2022 जहां से पीडीएफ फाइल डाउनलोड की जा सकती है।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

साथियो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी साथियो के साथ शेयर करे तथा इसी तरह का रेगुलर अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प/ टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे

RPSC 1st Grade Teacher Free Bus Yatra 2022 परीक्षा के लिए फ्री बस यात्रा आवश्यक दिशा निर्देश

1 प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 दिनांकवार अलग-अलग पारीयों में अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर एवं श्रीगंगानगर जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जानी है।

2 इस परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु परीक्षार्थियों को निवास स्थान से केन्द्र वाले शहर तक आने एवं परीक्षा पश्चात् केन्द्र वाले शहर से निवास स्थान तक जाने हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा दिवस के एक दिन पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के एक दिन पश्चात् तक देय होगी।

3 बस यात्रा का उद्देश्य परीक्षा के लिए जाने एवं आने के लिए ही होगा।

4 परीक्षार्थी को यह सुविधा एक बार निवास स्थान से परीक्षा केन्द्र पर जाने के लिए एवं एक बार परीक्षा केन्द्र से निवास स्थान तक आने के लिए ही देय होगी।

5 यह छूट केवल परीक्षार्थियों के लिए ही होगी, उनके परिवार के सदस्यों को नियमानुसार टिकिट लेकर यात्रा करनी होगी। .

6 यह सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र बस परिचालक / टिकिट काउन्टर पर बुकिंग क्लर्क को दिखाना अनिवार्य होगा ताकि शून्य राशि का टिकिट बनाया जा सकें।

7 यात्रा के समय परीक्षार्थी को फोटो युक्त आईडी साथ में रखना अनिवार्य होगा।

8. यदि परीक्षार्थी के गांव / शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने एवं वापस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है तो यह एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकते हैं परन्तु यात्रा का उद्धेश्य इस परीक्षा के लिए जाना एवं वहां से वापस आना ही होना आवश्यक है।

नोट:- कोविड-19 से बचाव के लिये सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करावें ।

RPSC 1st Grade Teacher Exam Free Bus Yatra के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

  • बस यात्रा का उद्येश्य परीक्षा के लिए जाने और परीक्षा से वापिस आने के लिए होगा।
  • यह छूट केवल परीक्षार्थियों को ही होगी।
  • उनके परिवार के अन्य सदस्यों को किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं होगी उनको टिकट लेना होगा।
  • यह सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र बस परिचालक या टिकिट काउंटर पर दिखाना होगा जिससे शून्य शुल्क का टिकित  बनाया जा सके।
  • यात्रा के समय परीक्षार्थी को फोटो युक्त ID साथ में रखना अनिवार्य होगा। RPSC 1st Grade Teacher Free Bus Yatra 2022
  • प्रतियोगी परीक्षाओं में राज्य व केंद्र सरकार की सभी परीक्षाएं शामिल होगी। RPSC 1st Grade Teacher Free Bus Yatra 2022

RPSC School Lecturer Free Bus Yatra 2022 Important Link

Sarkari Naukri Telegram ChannelJoin Now
Sarkari Naukri WhatsApp GroupJoin Now
RPSC 1st Grade Teacher Free Bus Yatra 2022 Official OrderVisit
Apply OnlineVisit
Official WebsiteVisit
Home PageVisit

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *