REET Mains Form Correction

REET Mains Form Correction 2023 राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर फॉर्म मे संशोधन शुरू । ऐसे करें करेक्शन?

प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती – 2022 REET Mains Form Correction : बोर्ड द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, राजस्थान के लिए अध्यापक लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय के कुल 48000 पदो पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी।

संख्या 12 / 2022 क्रमांक 1205 दिनांक 16.12:2022 के द्वारा प्राथमिक विद्यालय अध्यापक ( सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल प्रथम, कक्षा 01 से 05 तक) सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 एवं विज्ञापन सं. 13/ 2022 क्रमांक 1213 दिनांक 16.12.2022 के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल द्वितीय, कक्षा 06 से 08 तक) सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 के विज्ञापन जारी किये गये।

उक्त पदों पर बोर्ड द्वारा दिनांक 25.02.2023 से दिनांक 01.03.2023 तक लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय की परीक्षायें REET Mains Form Correction आयोजित करवाई गई है।

इस भर्ती में ऑनलाईन आवेदन में संशोधन करने हेतु दिनांक 03.03.2023 से दिनांक 12.03.2023 23.59 बजे तक अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है।

अभ्यर्थी अपने ऑनलाईन आवेदन में श्रेणी विशेष श्रेणी, उप श्रेणी, पोस्ट श्रेणी (सामान्य शिक्षा / विशेष शिक्षा / दोनों), शैक्षणिक योग्यता, जिलेवार वरीयता, लिंग, एवं वैवाहिक स्थिति यथा विधवा, परित्यक्ता आदि में निर्धारित रूपये 300/- का शुल्क ऑनलाईन भुगतान कर संशोधन कर सकेंगे।

रीट मुख्य परीक्षा ऑनलाइन आवेदन में संशोधन को लेकर प्रेस नोट जारी

आवेदक स्वयं के नाम, माता पिता के नाम रीट परीक्षा (लेवल परीक्षा वर्ष, रोल नम्बर), विषय, पते, फोटो एवं हस्ताक्षर इत्यादि में संशोधन नहीं कर सकेंगे।

आवेदक के नाम, आवेदक के माता पिता के नाम, पते, फोटो एवं हस्ताक्षर में त्रुटिपूर्ण सूचनाओं के संशोधन हेतु (चयन होने की स्थिति में) दस्तावेज सत्यापन के समय ही विचार किया जाएगा।

उक्त समय सीमा के पश्चात् किसी भी स्थिति में बोर्ड द्वारा कोई संशोधन नहीं किया जावेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी को होगी। इस हेतु बोर्ड द्वारा कोई भी ऑफलाईन प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।

How to Correction RSMSSB 3rd Grade Teacher Online Form 2023

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती फॉर्म मे संशोधन करने के लिए अभ्यर्थी को नीचे बताई गई स्टेप्स फॉलो करनी होगी ।

  • अभ्यर्थी फॉर्म मे संशोधन के लिए सबसे पहले SSO ID को लॉगिन करना है । जिसका लिंक नीचे दिया है ।
  • एसएसओ आईडी लॉगिन होने के बाद अभ्यर्थी को Recruitment Portal पर क्लिक करना है ।
  • यहाँ पर ऊपर मेनू मे My Recruitment लिंक पर क्लिक करना है ।
  • अभ्यर्थी को यहाँ स्वयं के भरे हुए सभी आवेदन मिल जाएंगे ।
  • यहाँ भी एक सब मेनू दिया है इसमे Edit Application लिंक पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने आपका 3rd ग्रेड का भरा हुआ फॉर्म शो होगा ।
  • REET 3rd Grade Teacher Level 1 Level 2 के सामने दिए Edit Application पर क्लिक करना है ।
  • अब आपका भरा हुआ फॉर्म ओपन हो गया ।
  • इसमे आपको जहां संशोधन करना है वो अपडेट कर दे ।
  • फॉर्म मे दी हुई सारी प्रोसेस हमने पिछली पोस्ट मे बता दी थी । लिंक नीचे मिल जाएगा ।
  • एक तरह से आपके सामने एक फ्रेश फॉर्म ओपन हो गया ।
  • अब आगे की जानकारी के लिए नीचे विडिओ देख ले ।

REET Mains Form Correction 2023 Important Links

REET Mains Form Correction Last Date 2023
RSMSSB 3rd Grade Teacher Form Correction 2023 LinkClick Here
Rajasthan 3rd Grade Teacher Exam Date 2023Click Here
REET Main Exam Notification 2023Click Here
TelegramClick Here
WebsiteClick Here

REET Mains Form Correction 2023 FAQ’s

1.रीट थर्ड ग्रेड टीचर फॉर्म मे ऑनलाइन करेक्शन कब तक होंगे ?

26 जनवरी 2023

2.रीट थर्ड ग्रेड टीचर फॉर्म मे ऑनलाइन संशोधन कैसे करें ?

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर फॉर्म मे ऑनलाइन करेक्शन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस व डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया हुआ है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *