REET Mains Exam Syllabus 2023

REET Mains Exam Syllabus 2023 रीट मैंस एग्जाम लेवल फर्स्ट और लेवल सेकंड सिलेबस पीडीएफ 2023 यहां से डाउनलोड करें

REET Mains Exam Syllabus 2023 रीट मैंस एग्जाम लेवल फर्स्ट और लेवल सेकंड सिलेबस पीडीएफ 2023 यहां से डाउनलोड करें REET Main Exam Syllabus 2023 जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अब रीट के सिलेबस के आधार पर अपनी तैयारी जारी रख सकते हैं। REET Level 1 Mains Syllabus 2023 और REET Level 2 Mains Syllabus 2023 PDF Download करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है। रीट मैंस एग्जाम 2022 का आयोजन 25 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक होगा।

REET Mains Syllabus and Exam Pattern 2022

रीट पात्रता परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग से मुख्य परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। इस रीट मैंस एग्जाम 2022 का आयोजन 25 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक होगा। रीट मैंस एग्जाम 2023 में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

इसमें एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। रीट मुख्य परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसके लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। रीट मैंस एग्जाम 2023 में प्राप्त अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

साथियो अगर आप इसी तरह की सरकारी योजना या फिर सरकारी रिजल्ट सरकारी नौकरी सरकारी न्यूज़ सरकारी एडमिट कार्ड की अपडेट पाना चाहते है। तो दोस्तों आप हमारे द्वारा दिया गया व्हाट्सएप्प/टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ के सभी तरह जानकारी प्राप्त कर सकते है।

REET Level 1st Mains Syllabus 2023 Exam Pattern

  • रीट मैंस एग्जाम लेवल फर्स्ट एग्जाम कुल 300 अंकों का आयोजित किया जाएगा।
  • परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा। इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे, यानी प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा।
  • इसमें नकारात्मक अंकन एक तिहाई भाग रखा गया है।
  • रीट मैंस एग्जाम लेवल फर्स्ट के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय और ओएमआर शीट आधारित होंगे।
अध्यापक लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 5 तक के लिए)
(i)राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा100 अंक
(ii)राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय80 अंक
(iii)विद्यालय विषय 
 हिंदी10 अंक
 अंग्रेजी10 अंक
 गणित10 अंक
 सामान्य विज्ञान10 अंक
 सामाजिक अध्ययन10 अंक
(iv)शैक्षणिक रीति विज्ञान 
 हिंदी8 अंक
 अंग्रेजी8 अंक
 गणित8 अंक
 सामान्य विज्ञान8 अंक
 सामाजिक अध्ययन8 अंक
(V)शैक्षणिक मनोविज्ञान20 अंक
(VI)सूचना तकनीकी10 अंक
कुल योग300 अंक

REET Level 2nd Mains Syllabus 2023 Exam Pattern

  • रीट मैंस एग्जाम लेवल सेकंड एग्जाम कुल 300 अंकों का आयोजित किया जाएगा।
  • परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा। इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे, यानी प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा।
  • इसमें नकारात्मक अंकन एक तिहाई भाग रखा गया है।
  • रीट मैंस एग्जाम लेवल सेकंड के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय और ओएमआर शीट आधारित होंगे।
अध्यापक लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8 तक के लिए)
iराजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा80 अंक
iiराजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय50 अंक
iiiसंबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान120 अंक
iVशैक्षणिक रीति विज्ञान20 अंक
Vशैक्षणिक मनोविज्ञान20 अंक
Viसूचना तकनीकी10 अंक
कुल योग300 अंक
विद्यालय विषयों की अंतर्वस्तुओं का स्तर माध्यमिक स्तर का होगा एवं कठिनाई का स्तर उच्च माध्यमिक के स्तर का होगा।

How to Download REET Main Exam Syllabus 2023

  • सबसे पहले रीट की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद होम पेज पर इंपॉर्टेंट डाउनलोड्स के सेक्शन में जाना है।
  • इसके बाद REET Main Exam Syllabus 2023 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद रीट लेवल फर्स्ट या रीट लेवल सेकंड का सिलेबस आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • फिर इसे चेक कर लेना है और आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

REET Main Exam Syllabus 2023 Important Links

REET Level 1 Mains Syllabus 2023 PDF DownloadClick Here
REET Level 2 Mains Syllabus 2023 PDF DownloadClick Here
REET Main Exam Date Click Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *