Reet Mains Exam High Court big update रीट परीक्षा को लेकर उच्त्तम न्ययालय का बड़ा बयान कब होगी परीक्षा दोस्तों आज रीट परीक्षा को लेके हाई कोर्ट मने बड़ा बयान दिया है। हाई कोर्ट ने रीट परीक्षा को लेकर क्या खा हे आप जान कर हो जायेगे हैरान दोस्तों हाई कोर्ट ने रीट परीक्षा को आगे बढ़ाने को लेकर बड़ी घोषणा की है। दोस्तों आप को बता की राजस्थान में हाल ही में बड़ी बड़ी परीक्षा का पेपर लिक हुआ था जिसे देखते हुआ हाई कुरंग रीट परीक्षा को आगे बढ़ाने और इस परीक्षा को कड़ी सावधानी के साथ करने का फैसला लिया हे दोस्तों अगर रीट पपरीक्षा के बारे में और जानना चाहते है। तो इस आर्टिकल को अंत तक जररु पढ़े।
रीट मुख्य परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी उम्मीदवार जानते हैं की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं लेकिन उससे पहले कई ऐसे हजारों उम्मीदवार हैं जो परीक्षा तिथि को आगे करवाने के पक्ष में नजर आ रहे हैं दूसरी बात हाईकोर्ट से एक और बड़ा आदेश निकल कर सामने आया है उस आदेश के कारण भी ऐसा लग रहा है ।
कि परीक्षा के आवेदन वापस दोबारा खोले जाएंगे और परीक्षा तिथि ज्यादा नहीं तो आगे की जानी होगी इसकी जानकारी आपको यहां पर बताएंगे दोनों ही कारण आपको यहां पर दिए जाएंगे की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग कौन कर रहा है और क्यों परीक्षा आगे जाने की स्थिति बनी हुई है ।
साथियो अगर आप इसी तरह की सरकारी योजना या फिर सरकारी रिजल्ट सरकारी नौकरी सरकारी न्यूज़ सरकारी एडमिट कार्ड की अपडेट पाना चाहते है। तो दोस्तों आप हमारे द्वारा दिया गया व्हाट्सएप्प/टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ के सभी तरह जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Reet Mains Exam 2023
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक आवेदन विंडो के लिए आरईईटी भर्ती आवेदन 19 जनवरी, 2023 को बंद कर दिया गया था। आरईईटी मुख्य प्रवेश पत्र जल्द ही आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
उम्मीदवारों को 21 दिसंबर, 2022 से 19 जनवरी, 2023 तक आरईईटी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की अनुमति दी गई थी। आरईईटी मुख्य परीक्षा 25 से 28 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। REET 2023: शिक्षकों के लिए राजस्थान परीक्षा पात्रता (REET) का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) द्वारा वर्ष में एक बार किया जाता है।
राजस्थान के निजी या सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की पात्रता निर्धारित करने के लिए REET लिया जाता है। आरईईटी को दो स्तरों में लिया जाता है जो स्तर 1 और स्तर 2 हैं। स्तर 1 परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1-5) के रूप में भर्ती किया जाता है
स्तर 2 परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को उच्च प्राथमिक शिक्षकों (कक्षाओं) के रूप में भर्ती किया जाता है। 6-8) राजस्थान के निजी या सरकारी स्कूलों में। हालांकि, दोनों स्तरों के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए पात्र हैं।
REET 2023 Exam Highlights
Exam Name | Rajasthan Teacher Eligibility Test (RTET) or Rajasthan Eligibility Examination for Teacher (REET) |
Conducting Body | Board of Secondary Education, Rajasthan (RBSE) |
Exam Level | State |
Exam Frequency | Once a year |
Exam Mode | Offline |
Exam Fees | For one paper: INR 550Both Level 1 and 2: INR 750 |
Exam Duration | Level 1: 150 minutesLevel 2: 150 minutes |
No. of Papers & Total Marks | Level 1: 150 marksLevel 2: 150 marks |
Total Questions | Level 1: 150 MCQsLevel 2: 150 MCQs |
Marking Scheme | +1 for a correct answerNo negative marking |
Language | English and Hindi |
Vacancy | 46,000 vacancies of Level 1 & 2 teachers to be filled through REET 2023 qualification |
Exam Purpose | Determine the eligibility of candidates for primary and upper primary level teachers |
Official Website | rajeduboard.rajasthan.gov.in & www.reetbser2023.in |
साथियो अगर आप इसी तरह की सरकारी योजना या फिर सरकारी रिजल्ट सरकारी नौकरी सरकारी न्यूज़ सरकारी एडमिट कार्ड की अपडेट पाना चाहते है। तो दोस्तों आप हमारे द्वारा दिया गया व्हाट्सएप्प/टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ के सभी तरह जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Reet मुख्य परीक्षा आवेदन को लेकर हाई कोर्ट का आदेश
आपको बता दें कि राजस्थान हाई कोर्ट की तरफ से 2017 में रीट परीक्षा पास करने वालों ने याचिका दायर की थी और हाईकोर्ट ने आज आदेश जारी कर दिया है कि 2017 वाले जिन्होंने वीर पास कर रखी है वे सभी उम्मीदवार इस परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं अब आप समझ सकते हैं कि यदि आवेदन वापस दोबारा खोले जाएंगे तो कम से कम 15 दिन का समय उनको दिया जाएगा और उसके बाद कम से कम 1 महीना उनको तैयारी का जरूर दिया जाएगा
अगर यह सब मामला बैठता है तो लगभग आपकी जो परीक्षा है वह मार्च या अप्रैल में हो सकती है संभावित कह रहे हैं बाकी इस को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करते रहे जिसका लिंक आपको या नीचे लिया जा रहा है आप सभी जानते हैं कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ही इस बार थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा सबसे पहले आपको हमारी वेबसाइट पर अपडेट करवा दिया जाएगा ।
Reet Main 3rd Grade के लिए आवेदन से वंचित रह गए हैं हजारों उम्मीदवार
राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के लिए हजारों ऐसे उम्मीदवार हैं जो आवेदन से रह चुके हैं और आपको बता दें कि ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने आवेदन कर दिया है और फीस जमा नहीं करवा पाए उनके लिए आवेदन 2 दिन खोले गए थे लेकिन ऐसे हजारों में जा रहे हैं जिन्होंने अभी तक आवेदन भी नहीं किया है ।
उसका कारण वेबसाइट सर्वर प्रोब्लम का रहा होगा या कोई और कारण रहा होगा लेकिन वह आवेदन नहीं कर पाए हैं इसलिए वह उम्मीदवार की मांग कर रहे हैं कि कम से कम 2 दिन के लिए ही सही लेकिन आवेदन के लिए एक बार ऑप्शन वापस खोला जाना चाहिए और उनकी यह मांग भी वाजिब है इसको देखते हुए अब जल्दी ही इसका फैसला कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दे दिया जाएगा ।
Join Telegram | Click Here |
Home | Click Here |