राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड REET Mains Exam 2023 News Update की ओर से शनिवार को जिले में प्राथमिक (लेवल-प्रथम) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल-द्वितीय) विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष) सीधी भर्ती परीक्षा-2022 की पहली और दूसरी पारी की परीक्षा का आयोजन हुआ।
रविवार को दो पारियों में 1 लाख 5 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्रीमती अमृता चौधरी ने बताया कि जयपुर में रविवार को दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें कुल 1 लाख 5 हजार 630 अभ्यर्थी पंजीकृत है। REET Mains Exam 2023 News Update पहली पारी में सामाजिक विज्ञान विषय लेवल-द्वितीय परीक्षा में 176 केन्द्रों पर 63 हजार 126 तो वहीं, दूसरी पारी में हिन्दी विषय लेवल-द्वितीय की परीक्षा में 125 केन्द्रों कुल 42 हजार 504 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 25 फरवरी से 01 मार्च तक प्राथमिक (लेवल-प्रथम) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल-द्वितीय) विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष) सीधी भर्ती परीक्षा-2022 का आयोजन कुल 9 पारियों में किया जा रहा है जिसमें कुल 3 लाख 69 हजार 744 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। REET Mains Exam 2023 News Update
अध्यापक परीक्षा हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना
परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष नम्बर 0141-2206699 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी व्याख्याता श्री देशराज सिंह (मोबाइल नम्बर 9214529395) रहेंगे। REET Mains Exam 2023 News Update
साथियो अगर आप इसी तरह की सरकारी योजना या फिर सरकारी रिजल्ट सरकारी नौकरी सरकारी न्यूज़ सरकारी एडमिट कार्ड की अपडेट पाना चाहते है। तो दोस्तों आप हमारे द्वारा दिया गया व्हाट्सएप्प/टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ के सभी तरह जानकारी प्राप्त कर सकते है।