राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड REET Mains Exam 2023 Breaking News द्वारा 25 फरवरी से 01 मार्च तक प्राथमिक (लेवल-प्रथम) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल-द्वितीय) विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष) सीधी भर्ती परीक्षा-2022 का आयोजन 9 पारियों में किया जाएगा। प्रथम पारी की परीक्षा का आयोजन प्रातः 09ः30 से 12ः00 बजे तक एवं द्वितीय पारी की परीक्षा का आयोजन दोपहर 03ः00 बजे से सांय 05ः30 बजे तक किया जाएगा। 1 मार्च को केवल एक ही पारी में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन एवं सुचारू रूप से आयोजित करवाने के लिए किसी कार्मिक के द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। REET Mains Exam 2023 Breaking News सभी कार्मिक पूर्ण सावधानी के साथ अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए परीक्षा संपन्न करवाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
187 परीक्षा केन्द्रों पर 3 लाख 69 हजार 744 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
जिला कलक्टर ने बताया कि जयपुर में परीक्षा REET Mains Exam 2023 Breaking News के लिए कुल 187 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें 68 सरकारी एवं 119 निजी शिक्षण संस्थान है। जिनमें 3 लाख 69 हजार 744 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने स्ट्रांग रूम, परीक्षा केन्द्र एवं ओएमआर संग्रहण केन्द्र को सीसीटीवी कैमरे एंव सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिये। परीक्षा हेतु 187 केन्द्राधीक्षक, 56-56 पेपर कॉर्डिनेटर, 37 फ्लाइंग कम ओएमआर कॉर्डिनेटर, 306 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है।
जयपुर में बनाये गए चार अस्थाई बस स्टैंड
अध्यापक परीक्षा REET Mains Exam 2023 Breaking News के आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था एवं यातायात के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु जयपुर शहर में 4 अस्थाई बस स्टैंड बनाये गए हैं। जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर रोडवेज बस स्टेण्ड, टोंक रोड़ स्थित तारों की कूंट, अजमेर रोड स्थित बदरवास नारायण विहार तिराहा, सीकर रोड स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम पर अस्थाई बस स्टेंड बनाए गए हैं।
परीक्षा से एक घंटे पूर्व ही परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में प्रविष्ट होंगे
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित की गई कोविड-19 की गाइड लाइन की पूर्ण पालना करनी होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा REET Mains Exam 2023 Breaking News प्रारम्भ होने के डेढ़ घंटे पहले तक परीक्षा केन्द्र तक पहुंचना होगा एवं परीक्षार्थी को परीक्षा से एक घण्टे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रविष्ट होने की अनुमति दी जाएगी। उसके बाद में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहंी दिया जायेगा।
परीक्षार्थी को शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी/स्वेटर जिसमें बड़े बटन ना लगे हों पहनकर आना होगा। कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल, मौजे पहनकर आने की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लुटूथ या अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण घड़ी आदि किसी प्रकार का आभूषण पर्स, हैण्डबैग, डायरी इत्यादि लाना निषेध है। REET Mains Exam 2023 Breaking News
परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र, केवल काला या नीला पारदर्शी बॉल पेन, फोटो युक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड) या इसके अनुपलब्ध होने पर अन्य राजकीय फोटोयुक्त पहचान पत्र (यथा- ड्राईविंग लाईसेन्स, निर्वाचन पहचान पत्र) मय स्वप्रमाणित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है। इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार की सामग्री परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं होगी। केन्द्र पर ड्यूटी परीक्षा से संबंधित व्यक्तियों के अलावा किसी भी व्यक्ति को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केन्द्राधीक्षक ही परीक्षा के दौरान व्यवस्था एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए पूर्णरूपेण जिम्मेदार होंगे।
परीक्षा केन्द्रों पर समस्त अधिकारी एवं कार्मिक राजकीय होंगे
परीक्षा केन्द्रों पर कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कार्मिक राजकीय होंगे। परीक्षा केंद्र पर किसी भी स्थिति में निजी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा कार्य में लगे हुए तमाम अधिकारियों कर्मचारियों के परिचय पत्र जिला नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा जारी किए गये हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी आईडी कार्ड के आधार पर ही केन्द्र पर प्रवेश दिया जाएगा।
अध्यापक परीक्षा हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना
परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष नम्बर 0141-2206699 है। नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी व्याख्याता श्री देशराज सिंह (मोबाइल नम्बर 9214529395) रहेंगे।
साथियो अगर आप इसी तरह की सरकारी योजना या फिर सरकारी रिजल्ट सरकारी नौकरी सरकारी न्यूज़ सरकारी एडमिट कार्ड की अपडेट पाना चाहते है। तो दोस्तों आप हमारे द्वारा दिया गया व्हाट्सएप्प/टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ के सभी तरह जानकारी प्राप्त कर सकते है।