थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले पेपर लीक को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, कोचिंग संचालक समेत दो अरेस्ट, कैश और चैक मिले

Join TelegramClick Here
HomeClick Here

परीक्षा से ठीक पहले बीकानेर जिले से बड़ी खबर आ रही है। बीकानेर जिले की नई एसपी तेजस्वनी गौतम और उनकी टीम ने एक गिरोह का खुलासा किया गया है। गिरोह का संचालक एक कोचिंग शिक्षक है और उसका साथी पकडा गया है। कुछ अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Reet 3rd grade 2023 Paper leak news – जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राजस्थान में आयोजित होने वाली REET की परीक्षा के लिए हर साल कड़े इंतजाम किए जाते हैं।

राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती जिसे की थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती कहा जाता है, उसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में कोई कमी ना रह जाए. लेकिन यह सब होते हुए भी कुछ ना कुछ कारणों से REET paper leak हो ही जाता है,

इसके बाद पेपर आयोजित करवाने एवं अभ्यर्थियों द्वारा वापस से तैयारी में झुकना काफी कठिनाई बड़ा काम होता है, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , Rsmssb रीट के लिए Mains पेपर का आयोजन कराया है, reet paper leak news, reet 2023 paper leak, reet paper out level 1, dainik bhaskar reet news,

Aaj reet ka paper jodhpur se leak ho chuka hain, RSMSSB बोर्ड के द्वारा राजस्थान रीट मैन्स एग्जाम 25 फरवरी प्रथम पारी शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो चुकी हें | कुछ जगहों पर पुलिस को पेपर लीक की अफवाह मिली हें |

जिसकी जाँच चल रही हें | जोधपुर के किसी मैरिज गार्डन में पेपर हल करवाने की सुचना मिली थी | अभी पुलिस की तरफ से कोई भी जानकारी नही दी गयी हें फ़िलहाल बताया गया हें की जो पेपर मिला था वो मूल पेपर से बिल्कुल अलग था |

इस बार Rajasthan board of secondary education ajmer के द्वारा पेपर का आयोजन नहीं करवाया जा रहा है, ऐसे में देखना यह होगा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कितने स्तर पर किए गए हैं,

यह राजस्थान बोर्ड के काफी बड़ी भर्ती मानी जाती है, इस परीक्षा को लेकर सरकार और पुलिस सभी अधिकारी सतर्क नजर आ रहे हैं और सभी उम्मीदवारों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए, reet paper leak 2022 को नहीं होने देने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं,

Dainik bhaskar की रिपोर्ट के अनुसार 40 lakh में ये पेपर बिकने की खबर आ रही हैं , 5 5 लोगो में ये डील होने की बात कही जा रही हैं । इसमें 19 लड़के और 10 girls को शामिल होने की बात कहीं जा रही हैं, ये पेपर नक़ली बताया जा रहा हैं और प्रवीण ने ये सुबह वाला पेपर भी दे दिया था , लेकिन पुलिस को कुछ मालूम ही नहीं चला। इन्होंने मैरिज हाल में 3 room book भी कर रखे थे, यदि जयपुर की बात करूँ तो वहाँ भी 2 कैंडिडेट डमी पाये गये । अजमेर में भी झुनझुनू के डमी छात्रा को पकड़ा गया था ।

Table of Contents

Reet Main 3rd Grade Exam Paper Leak

जयपुर साल की सबसे बड़ी परीक्षा यानि थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। पांच दिन चलने वाली इस परीक्षा में नौ लाख पचास हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थी बैठेंगे। परीक्षा के सेंटर ग्यारह जिलों मं रखे गए हैं।

इन जिलों में करीब तीिन हजार सेंटर रखे गए हैं। हर सेंटर पर भारी सुरक्षा बंदोबस्त हैं। परीक्षा से ठीक पहले बीकानेर जिले से बड़ी खबर आ रही है।

बीकानेर जिले की नई एसपी तेजस्वनी गौतम और उनकी टीम ने एक गिरोह का खुलासा किया गया है। गिरोह का संचालक एक कोचिंग शिक्षक है और उसका साथी पकडा गया है। कुछ अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Join TelegramClick Here
HomeClick Here

Reet Main Exam Paper Leak

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर जिले के कुछ संदिग्धों के फोन सर्विलांस पर रखे गए थे। इसी दौरान नया शहर पुलिस को क्षेत्र में कुछ गडबड़ की आशंका मिली।

इस बारे में तुरंत एसपी को सूचना दी गई तो एसपी अलर्ट हो गई। एसपी के निर्देश पर एएसपी सिटी और नया शहर एसएचओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

उसके बाद डीएसटी टीम और थानों की पुलिस ने मिलकर राजाराम विश्नोई और सीताराम विश्नोई नाम के दो आरोपी धर लिए। इनके पास से एक लाख रूपए कैश और तीन चैक मिले हैं। यह पैसा परीक्षा में पेपर के नाम पर लिया गया बताया जा रहा है। पता चला कि ये लोग मिलकर
सीआरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक, आंशु लिपिक व हवलदार भर्ती परीक्षा की ऑनलाइन फर्जी आन्सर की बनाकर बेरोजगारों से ठगी कर रहे हैं। इनमें राजाराम विश्नोई कोचिंग संचालक है जो रामपुरा बस्ती में कोचिंग चलाता है। वह साल 2021 में एसआई भर्ती परीक्षा में नकल मामले में अरेस्ट किया जा चुका है। उसे फिर से अरेस्ट कर लिया गया है।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

साथियो अगर आप इसी तरह की सरकारी योजना या फिर सरकारी रिजल्ट सरकारी नौकरी सरकारी न्यूज़ सरकारी एडमिट कार्ड की अपडेट पाना चाहते है। तो दोस्तों आप हमारे द्वारा दिया गया व्हाट्सएप्प/टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ के सभी तरह जानकारी प्राप्त कर सकते है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के आयोग के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा को जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा से जुड़े काफी बड़ी-बड़ी बातें कहीं और उन्होंने सभी छात्रों को आश्वासन भी दिया कि वह तैयारी करते रहे और, सोशल मीडिया पर चल रहे किसी बात से परेशान नहीं, उनसे कुछ सवाल पूछे गए जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं

आखिर Reet 2023 mains exam paper leak होने की संभावना क्यों जताई जा रही है – हाल ही में 19 फरवरी 2023 को आयोजित हुई राजस्थान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2023 का पेपर लीक होने की खबरें काफी तेजी से सामने आ रही है, ऐसे में यह स्वाभाविक है कि थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा 2023 के लिए भी कुछ गिरोह पहले से ही पेपर लीक कर चुके हैं, एवं यदि समय रहते उनको नियंत्रित नहीं किया गया तो यह भर्ती भी खतरे में आ सकती है,

लेकिन फिर भी Reet 2023 mains exam के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं और इस बार Reet 2023 paper leak नहीं हो यह भी मैं आशा करता हूं, इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद,

Join TelegramClick Here
HomeClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *