Reet 2022 Passing Criteria Change (1)

Reet 2022 Passing Criteria Change अब 80/82 वाला पात्र

Reet 2022 Passing Criteria Change रीट परीक्षा 2022 को लेकर सबसे बड़ी खबर रीट परीक्षा 2022 में अब 80 और 82 अंक वाले भी माने जाएंगे पात्र इसको लेकर एक बड़ी अपडेट आ रही है ।

आपको यहां पर इसकी संपूर्ण जानकारी दी जाएगी किस प्रकार पात्रता का यह नियम बदला गया है और हाईकोर्ट से इस प्रकार अभी की यह सबसे बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है उसकी पूरी चर्चा हम यहां पर करने वाले हैं । reet mains exam date, reet mains exam date 2023, reet mains exam date 2022, reet mains exanm date official website, reet mains examn date 2022 rajasthan,

Reet 2022 पात्रता में बदलाव – Reet 2022 Passing Criteria Change

जैसा कि आप सब जानते हैं कि रीट 2022 और 2021 की परीक्षा की पात्रता का नियम किस प्रकार का था 2022 की रीट परीक्षा में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 90 अंक लाना जरूरी था वहीं दूसरी ओर ओबीसी और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 84 नंबर लाना आवश्यक था ।

लेकिन इस पात्रता के दायरे Reet 2022 Passing Criteria Change को अब बदल दिया गया है जैसे ही रीट 2022 का रिजल्ट आया और रीट को पात्रता घोषित किया गया इस को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दर्ज हो गई उस हाईकोर्ट की याचिका का आज फैसला आ चुका है इसकी संपूर्ण विस्तार से जानकारी आपको यहां पर दी जाएगी ।

हाई कोर्ट का बड़ा फैसला आया

आपको बता दें कि इस को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसका फैसला आज जोधपुर हाई कोर्ट ने दिया है और आज दिनांक 15 दिसंबर 2022 को यह बड़ा फैसला रीत उम्मीदवारों के लिए हाई कोर्ट ने सुनाया है ।

इस फैसले के बाद जस्टिस सुदेश बंसल की बेंच ने 82 अंक वालों के आवेदन स्वीकार करने का लेकर फैसला सुना दिया है आपको बता दें कि इसके लिए हाईकोर्ट में याचिका अभ्यर्थी अजय पाल सिंह ने दायर की थी और इस याचिका की पैरवी करने वाले वकील जिसमें एडवोकेट कोमल गिरी व बजरंग सेपट ने याचिका की पैरवी की थी और आज आखिरकार फैसला सुना दिया ।

पहले Ctet का नियम था लागू

आपको बता दें कि इससे पहले इस परीक्षा में 5 अंकों का जो क्राइटेरिया था वह सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा वाला क्राइटेरिया था जिसको बदलकर अब इसमें 2 अंक कम कर दिए गए हैं जिससे अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलेगी और कम से कम एक से डेढ़ लाख अभ्यर्थी नए शामिल हो जाएंगे और इससे कंपटीशन भी बढ़ सकता है लेकिन उन अभ्यर्थियों को राहत मिल जाएगी जिनके अंक कम आ रहे हैं ।

Reet 2022 Passing Marks
Reet 2022 Passing Marks
Apply OnlineClick Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram / Whatsapp GroupClick Here

Reet 2022 Passing Criteria Change

Reet 2022 Passing Marks और मुख्य परीक्षा 2023

जैसा की आप सबको पता होगा पहले से की अब रीट के किसी भी प्रकार के अंक थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा या रीट मुख्य परीक्षा में नहीं जोड़े जाएंगे सिर्फ यह पात्रता का प्रमाण पत्र है अगर आप इसमें पात्र हैं तो आप थर्ड ग्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं बाकी इसका कोई आगे फायदा नहीं मिलने वाला इसलिए हाईकोर्ट में यह नियम बदल कर नया नियम लागू कर दिया है ।

Reet के बाद होने वाली रीट मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 25 से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा जिसकी विज्ञप्ति कल जारी हो चुकी है आप उसकी संपूर्ण विज्ञप्ति और सिलेबस इसी पोस्ट में जो लिंक दिया हुआ हैं उस डायरेक्ट लिंक से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और उसके अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *