Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 समग्र शिक्षा के विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू : राजस्थान में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक निदेशक ( प्रधानाचार्य समकक्ष), अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में सहायक परियोजना समन्वयक (प्रधानाचार्य समकक्ष) एवं कार्यक्रम अधिकारी (व्याख्याता समकक्ष) तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय (प्रधानाचार्य समकक्ष) एवं संदर्भ व्यक्ति (व्याख्याता समकदा) के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापन हेतु डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल, जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय द्वारा ऑनलाईन इन्टरव्यू दिनांक 06.10.2022 से 14.10.2022 तक आयोजित किये जाएंगे।
जिला एवं ब्लॉक की पदवार संभावित रिक्तियों, साक्षात्कार तिथि एवं दिशा-निर्देश के विवरण को परिषद की वेबसाईट http://rajsmsa.nic.in पर देखा एवं डाउनलोड किया जा सकता है ऑनलाईन साक्षात्कार के लिंक व समय की सूचना ऑनलाईन आवेदन पत्र में दिये गये मोबाईल नम्बर के Text Msg एवं शाला दर्पण के स्टॉफ विन्डो पर प्रेषित की जायेगी।
साथियो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी साथियो के साथ शेयर करे तथा इसी तरह का रेगुलर अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प/ टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे।
How To Apply Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022
राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 में आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने हेतु ऊपर संपूर्ण दिशा निर्देश दिए हुए हैं उनको फॉलो करके इच्छुक राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 में आवेदन कर पाएंगे ।
- जो आवेदन करना चाहते है वो शाला दर्पण पोर्टल के स्टॉफ विन्डो के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
- शाला दर्पण के प्रपत्र-10 (P-10) से ली जायेगी, अतः आवेदनकर्ता आवेदन करने से पूर्व प्रपत्र-10 (P-10) (यथा मोबाईल नम्बर, ई-मेल, व्यक्तिगत सूचना, शैक्षणिक योग्यता एवं श्रेणी) का अद्यतन (Update) किया जाना सुनिश्चित करें।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय सावधानीपूर्वक करे क्योंकि एक बार आवेदन करने के बाद उसमे कोई संशोधन नहीं किया जाएगा।
- यदि उम्मीदवार द्वारा किसी आवेदन फॉर्म में त्रुटि होती है तो उस आवेदन फॉर्म को कैंसिल कर के अंतिम तिथि से पूर्व एक बार दोबारा आवेदन करना होगा।
- शाला दर्पण पर जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है वहीं पर ओटीपी आएगा इसलिए उस मोबाइल को अपने पास अवश्य रखें ।
- इस भर्ती के लिए जो उस इच्छुक उम्मीदवार हैं वह 17.09.2022 से 24.09.2022 को रात्रि 12.00 बजे तक आवेदन को भर सकते हैं इसके बाद आवेदन करने का लिंक डीएक्टिवेट हो जाएगा ।
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Age Limit
राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 57 वर्ष रखी गई है तथा आयु की गणना 30 सितंबर 2022 को आधार मानकर की जाएगी आयु संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।
- Minimum Age Limit : 21 Year
- Maximum Age Limit : 57 Year
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Application Fee
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया अभ्यर्थी इस भर्ती में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।:-
Category | Fee Details |
General | 00/- |
OBC | 00/- |
EWS | 00/- |
SC | 00/- |
ST | 00/- |
FEMALE | 00/- |
Other | 00/- |
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Education Qualification
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट पास निर्धारित की गई है:-
- Graduation in any discipline from a recognised University or any equivalent qualification recognised as such by Central Government.
- Candidates having integrated dual degree (IDD) certificate should ensure that the date of passing the IDD is on or before 30.11.2022.
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Selection Process
- Written Exam
- Document Verification
- Medical Examination
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Documents
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022:- Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 फॉर्म सबमिट करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत होगी जो इस प्रकार है:-
- कक्षा 10 वीं की मार्कशीट।
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट।
- 10वीं 12वीं कक्षा के प्रमाण पत्र।
- स्नातक मार्कशीट।
- उप-श्रेणी प्रमाण पत्र।
- आरक्षण प्रमाण पत्र।
- पासपोर्ट साइज फोटो maximum size 100kb के साथ।
- सिग्नेचर 50kb jpg फॉर्मेट के साथ।
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Important Links
Sarkari Naukri Telegram Channel | Join Now |
Sarkari Naukri WhatsApp Group | Join Now |
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Interview Start | 06/10/2022 |
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Interview End | 14/10/2022 |
Official Website | Visit |
Home Page | Visit |
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 FAQs
1. Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
राजस्थान संस्कृत शिक्षा अभियान भर्ती 2022 यदु ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी हो गया है आवेदन करते हैं तो ऊपर दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें ।
2. Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 के लिए इंटरव्यू कब आयोजित करवाए जाएंगे?
राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 के लिए इंटरव्यू का आयोजन 14 अक्टूबर तक किया जाएगा।
3. राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 के लिए आवेदन कब से शुरू हो रहे हैं ?
राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।