Rajasthan PTET Upward Movement 2022

Rajasthan PTET Upward Movement 2022: पीटीईटी के अभ्यर्थी अपना कॉलेज पसंद नही है तो कर लो चेंज

Rajasthan PTET Upward Movement 2022 :- पीटीईटी के अभ्यर्थी अपना कॉलेज पसंद नही है तो कर लो चेंज : राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय और 4 वर्षीय काउंसिलिंग के लिए आवेदन मांगे गए थे । राजस्थान पीटीईटी 4 वर्षीय आवेदन करने के बाद में उनके लिए कॉलेज अलॉटमेंट भी जारी कर दिया है । कॉलेज अलॉटमेंट के बाद उनको कॉलेज रिपोर्टिंग करना होता है , और विभिन्न अभ्यर्थीयों के अपने पसंद के मुताबिक कॉलेज नहीं मिला है इसलिए वो परेशान है , उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है ।

Rajasthan PTET 4-Year Upward Movement 2022 नोटिफिकेशन जारी होने के बाद में जिन अभ्यर्थियों को अपने मन के मुताबिक कॉलेज नही मिला है वो कॉलेज को अपने मन के मुताबिक आवेदन करके चेंज कर सकते है । आपको मालूम होगा कि राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग के लिए आवेदन शुल्क 22000 रखा गया है । अपवर्ड मूवमेंट के लिए वही अभ्यर्थी पात्र हैं जिन्होंने प्रथम कॉउंसलिंग में आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग कर दी है । अपवर्ड मूवमेंट के लिए विस्तृत जानकारी नीचे दी जा रही है।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

साथियो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी साथियो के साथ शेयर करे तथा इसी तरह का रेगुलर अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प/ टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे

Rajasthan PTET Upward Movement 2022 Application Form Latest News

Rajasthan PTET Upward Movement 2022  आवेदन किए गए थे , आवेदन करने के बाद में राजस्थान पीटीईटी 4 वर्षीय b.ed के लिए आवेदन के बाद भी कॉलेज अलॉटमेंट जारी करके कॉलेज भी रिपोर्टिंग के लिए जारी कर दी थी । Rajasthan PTET 4-Year Upward Movement 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । नोटिफिकेशन जारी होने के बाद में जिन अभ्यर्थियों को अपने मन के मुताबिक कॉलेज नही मिला है वो कॉलेज को अपने मन के मुताबिक आवेदन करके चेंज कर सकते है । यदि आपको कॉलेज पसंद नहीं आई है तो अपवर्ड मूमेंट में आवेदन करके कॉलेज तो अपने मन के मुताबिक चेंज कर सकते हैं ।

PTET Counselling 2022 राजस्थान पीटीईटी फर्स्ट सीटअलॉटमेंट के बाद आगे की प्रक्रिया

Rajasthan PTET Upward Movement 2022 कॉलेजों में रिपोर्टिंग शुरू हो गई है। अपवर्ड मूवमेन्ट हेतु महाविद्यालय विकल्प का ऑनलाईन चयन 25 सितंबर 2022 से 28 सितंबर 2022 तक होंगे । प्रथम चरण अपवर्ड मूवमेन्ट के द्वितीय चक्र के तहत आवंटित 29 सितंबर 2022 को होंगे । अपवर्ड मूवमेन्ट पश्चात् आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग 30 सितंबर 2022 से 06 सितंबर 2022 तक की जा सकती है । मेरिट के आधार पर बीएड कॉलेज अलॉट किया गया है।

अपवर्ड मूवमेंट की सुविधा उपलब्ध है। अभ्यर्थी इसकी सुविधा का लाभ ले सकता है। अभ्यर्थी आवंटित बीएड कॉलेज को रिपोर्ट करने के बाद यदि उसे मेरिट अनुसार नया कॉलेज आवंटित हो जाता है, तो उसे नये कॉलेज में रिपोर्ट करना आवश्यक होगा। पहले आवंटित कॉलेज में प्रवेश इस स्थिति में निरस्त हो जायेगा। यदि अभ्यर्थी को नया कॉलेज आवंटित नहीं होता है तो उसका प्रवेश पहले आवंटित कॉलेज में जारी रहेगा तथा नहीं जाने पर शुल्क भी नहीं लौटाया जाएगा।

PTETRAJ2022 Upward  Movement 2022 Elibility

राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट में आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा कुछ शर्ते रखी गई है  उन शर्तों की पालना करने वाला आवेदक ही अपने मन के मुताबिक कॉलेज को चाहेंगे कर सकता है । कॉलेज को चेंज करने के लिए अपवर्ड मूवमेंट के लिए वही अभ्यर्थी पात्र हैं जिन्होंने प्रथम कॉउंसलिंग में आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग कर दी है एवम ऐसे उम्मीद्वार जिन्हे पहले से ही उनकी प्रथम चॉइस का महाविद्यालय आवंटित हुआ है या ऐसे उम्मीद्वार जिन्हे प्रथम काउन्सलिंग में महाविद्यालय आवंटित ही नहीं हुआ और प्रथम काउन्सलिंग में आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग ही नहीं की है वे अपवर्ड मूवमेंट में आवेदन नही कर पाएंगे ।

How to Apply Rajasthan PTET Upward Movement 2022 Quick Steps

राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड में आवेदन इसलिए किया जाता है कि यदि आपको काउंसलिंग में जो कॉलेज अलॉटमेंट हुई है यदि वह आपको पसंद नहीं है तो राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट में आवेदन करके आप अपने मन के मुताबिक कॉलेज को चेंज कर सकते है । PTET 4 Year BA BEd / PTET 4 Year BSc BEd या PTET 2 Year कोर्स के लिए अपवर्ड मूवमेंट की प्रक्रिया एक समान है। राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड में आवेदन करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे –

  1. राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है।
  2.  इसके बाद अपने पाठ्यक्रम PTET 4 Year BA BEd / PTET 4 Year BSc BEd या PTET 2 Year का चुनाव करें।
  3. आपके सामने Apply For Upward Movement का लिंक दिखाई देता उस पर क्लिक करें।
  4. फिर अपना रोल नंबर, काउंसलिंग नंबर, माता का नाम तथा जन्मतिथि आदि को सही सही भरे जो जानकारी पूछी जा रही है।
  5. उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें,आपके सामने अपवर्ड मूवमेंट फोरम खुल जाएगा।
  6. फोरम में पूछे गए सभी जानकारियों को सही – सही भरकर सबमिट करना है।
  7. भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट अवश्य निकाल ले ।

Rajasthan PTET Upward Movement 2022 Important Links

Sarkari Naukri Telegram ChannelJoin Now
Sarkari Naukri WhatsApp GroupJoin Now
Apply OnlineVisit
Official WebsiteVisit
Official WebsiteVisit
Home PageVisit

Rajasthan PTET Upward Movement 2022 FAQs

1.Rajasthan PTET Upward Movement 2022 काउंसलिंग हेतु  आवेदन कैसे करें?

Rajasthan PTET Upward Movement 2022 काउंसलिंग हेतु स्टेप बय स्टेप जानकारी ऊपर आर्टिकल में दी गई है।

2.Rajasthan PTET Upward Movement 2022 अपवर्ड मूवमेंट में आवेदन कैसे करें?

Rajasthan PTET Upward Movement 2022 अपवर्ड मूवमेंट में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका डायरेक्ट लिंक आर्टिकल में गया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *