Mobile-Se-Aadhar-Card-Download-Kaise-Kare

MAadhar Download Kese Kare: आधार कार्ड डाउनलोड करे मात्र 10 मिनट में स्मार्टफोन से कर पाएंगे डाउनलोड

MAadhar Download Kese Kare: आधार कार्ड डाउनलोड करे मात्र 10 मिनट में स्मार्टफोन से कर पाएंगे डाउनलोड दोस्तों आप की जानकारी के लिए बता दें। की आप खोया हुआ आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। दोस्तों आप को सबसे पहले प्ले स्टोर से M आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्प डाउनलोड करना हे।

साथियो आधार कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी पार्प्त करने के लिए इस पोस्ट में स्टेप-स्टेप जानकारी दी जाएगी।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Aadhaar Card Download Kaise Karen पूरी जानकारी

आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत सरल हो गया है. आपको UIDAI के Official Site पर जाना होगा आधार कार्ड के Electronic Copy को डाउनलोड करने के लिए. इसको E-Aadhaar भी बोलते है. यह आपको PDF Format में मिलेगा Download करने के बाद. इसका मान्यता आधार कार्ड के Physical Copy के बराबर है ।

  • पहला: अपने आधार नंबर के द्वारा ( By 12-Digit UID Number)
  • दूसरा: एनरोलमेंट नंबर के दवारा (By 28-Digit Enrollment ID Number)
  • तीसरा: वर्चुअल आइडी नंबर के द्वारा (By 16-Digit Aadhar Virtual ID Number)

Aadhar Number से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

  • सबसे पहले, UIDAI के Official साइट पर जाए: Https://Resident.Uidai.Gov.In ।
  • साइट खुलने के बाद नीचे जाएं और “Download Aadhaar” पर क्लिक करे।
  • आपको यह ऑप्शन “Get Aadhaar” सेक्शन के निचे मिलेगा।
  • आप चाहे तो इस लिंक: Https://Myaadhaar.Uidai.Gov.In/GenricDownloadAadhaar/ पर भी जा सकते हैं।
  • डाउनलोड आधार पर क्लिक करने के बाद नीचे के Steps को Follow करे।
  • अपना 12-अंक का आधार नंबर टाइप करे।
  • सिक्योरिटी कोड भरे और “Send OTP” पर क्लिक करे।
  • अब, आपके आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर OTP जाएगा।
  • सही ओटीपी भरे और “Verify & Download” पर क्लिक करे।
  • थोड़ी देर में आपका ई-आधार डाउनलोड हो जायेगा।

Mobile se E Aadhar Card Kaise Download Karen ?

मोबाइल फ़ोन से ई-आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे : स्मार्टफोन से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक ऐप जिसका नाम MAadhar App है. एम आधार ऐप UIDAI के द्वारा लॉन्च किया गया है और इसमें आपको सारि ऑनलाइन आधार सर्विसेज मिल जायेगी. अपने स्मार्टफोन पर E Aadhaar Card Download App MAadhar से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  • गूगल प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से एम आधार ऐप डाउनलोड डाउनलोड करे।
  • MAadhar App डाउनलोड हो जाने के बाद उसे इनस्टॉल करे।
  • एम आधार एप्लीकेशन को लॉंच करे।
  • ऐप की भासा चुने और मोबाइल नंबर देके लॉगिन करे।
  • होमपेज पर “Download Aadhar” ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • रेगुलर आधार ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • ई-आधार कार्ड डाउनलोड मेथड चुने: Aadhaar Number/ EID / VID नंबर।
  • मैं यहाँ आधार नंबर सेलेक्ट करूँगा।
  • अपना 12-अंक का आधार कार्ड नंबर टाइप करे।
  • कैप्चा कोड भरे और “REQUEST OTP” पर क्लिक करे।
  • अब, 6 अंक का OTP टाइप करे और “Verify” बटन पर क्लिक करे।
  • कुछ-ही-देर में आधार कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *