GK GS Important Question SSC GD 2023 : – दोस्तों एसएससी जीडी की परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 के बीच किसी भी वक्त आयोजित की जाएगी तो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए GK&GS का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है इसे ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें || GK & GS Top Question In Hindi 2023 || Latest Job, Admit Card & Result के लिए
SSC GD Exam GK & GS Online Test 2023 : – यहां पर ऐसे जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती 2023 के लिए जनवरी फर्स्ट सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा तो आप सभी लोग तैयारी करने का लेवल बढ़ा दे || SSC GD General Knowledge Objective Question || SSC GD 2023 General Knowledge Question Download || SSC GD Exam Ka Admit Card Download || SSC GD Exam 2023
साथियो अगर आप इसी तरह की सरकारी योजना या फिर सरकारी रिजल्ट सरकारी नौकरी सरकारी न्यूज़ सरकारी एडमिट कार्ड की अपडेट पाना चाहते है। तो दोस्तों आप हमारे द्वारा दिया गया व्हाट्सएप्प/टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ के सभी तरह जानकारी प्राप्त कर सकते है।
GK GS Important Question SSC GD 2023
- भारतीय संविधान में पहला संशोधन किस वर्ष किया गया था ?
A) 1948
(B) 1951
(C) 1950
(D) 1947
- निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी किसी राज्य और उससे संबंधित कला शैली को दर्शाती है ?
(A) पंजाब – मोहिनीअट्टम
(B) उत्तर प्रदेश – कथक
(C) तमिलनाडु – ओडिसी
(D) असम – कथकली
- निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में, भारत में स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार को कम किया जाता है ?
(A) राज्य का आपातकाल
(B) महामारी आपातकाल
(C) राष्ट्रीय आपातकाल
(D) वित्तीय आपातकाल
- उस्ताद अमजद अली खान किस वाद्ययंत्र के लिए जाने जाते हैं ?
(A) सरोद
(B) वायलिन
(C) तबला
(D) वीणा
- यमुना नदी निम्नलिखित में से किस राज्य से नहीं गुजरती है ?
A) हरियाणा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) उत्तराखंड
- बैंकों में जमा राशि के अधिकतर हिस्से का उपयोग किसलिए किया जाता है ?
(A) ब्याज
(B) गारंटी
(C) ऋण
(D) संपार्श्विक
- भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के संदर्भ में, ‘सरहदी गांधी’ के नाम से किसे जाना जाता था ?
(A) मगफूर अहमद अजाजी
(B) उधम सिंह
(C) अशफाकुल्ला खान
(D) खान अब्दुल गफ्फार खान
- निम्नलिखित में से कौन-सा श्रम गहन उद्योग है?
(A) गेहूं
(B) दलहन
(C) चाय
(D) मक्का
- गिरमिटिया मजदूर कौन होते थे ?
(A) वह बधुआ मजदूर, जो नए देश की यात्रा का भाड़ा चुकाने के लिए मजदूरी करता था
(B) अफ्रीकी गुलाम
(C) बाजार से खरीदा गया श्रमिक
(D) अवैतनिक मजदूर
- आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2018 किसे प्रदान किया गया ?
(A) शिखर धवन
(B) के. एल. राहुल
(C) हार्दिक पांड
(D) ऋषभ पंत
- जब बल दो सतहों के बीच सापेक्ष गति का प्रतिरोध करता है, तो इसे कहा जाता है।
(A) प्रतिरोध
(B) प्रेरण
(C) संवहन
(D) घर्षण
- राष्ट्रीय स्क्वैश 2018 महिला एकल खिताब किसने जीता ?
(A) भुवनेश कुमारी
(B) जोशना चिनप्पा
(C) दीपिका पल्लीकल
(D) उर्वशी जोशी
- ……….. पूर्वी पर्वत श्रृंखला के रूप में जानी जाती है
(A) अरावली
(B) काराकोरम
(C) शिवालिक
(D) पटकाई पहाड़ियां
- जलमिश्रित ऐसीटिक अम्ल आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है ?
(A) ओलियम
(B) फिटकरी
(C) नीला विट्रियल
(D) सिरका
- भारत के संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं ?
(A) 11
(B) 14
(C) 12
(D) 13
- भारत में तृतीयक क्षेत्र के बढ़ते महत्व के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) सेवा प्रदाता उद्योगों का विकास
(B) सूचना और प्रौद्योगिकी का विकास
(C) प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि
(D) ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक जागरूकता का विकास
- प्रकाश के उद्दीपन के कारण पौधों में होने वाली गति क्या कहलाती है ?
(A) प्रकाशानुवर्तन
(B) श्वसन
(C) गुरुत्वानुवर्तन
(D) गुरुत्वीय अनुचलन
- ‘दुनिया के मजदूर एकजुट हों’ का नारा किससे संबंधित था ?
(A) अमरिकी क्रांति
(B) रूसी क्रांति
(C) जापानी क्रांति
(D) फ्रेंच क्रांति
- किस प्रकार सूक्ष्म जीव टाइफाइड का कारण बनता है ?
(A) कवक
(B) जीवाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) बायरस
SSC GD Exam GK & GS Online Test 2023
- आर. के. लक्ष्मण किस कला के लिए जाने जाते हैं ?
A) शास्त्रीय संगीत
(B) भित्ति चित्र
(C) कार्टून
(D) फिल्म
- किसी राजकोषीय वर्ष में सरकार की सभी प्राप्तियों और व्यय का वार्षिक लेखा-जोखा क्या कहलाता है ?
(A) राजस्व
(B) पूंजी
(C) कर
(D) बजट
22 नालंदा किस धर्म का प्राचीन शिक्षण संस्थान था ?
(A) ईसाई
(B) जैन
(C) बौद्ध
(D) इस्लाम
23 ‘मालगुडी डेज’ किसकी रचना है ?
A) शशि थरूर
(B) अमीष त्रिपाठी
(C) विक्रम सेठ
(D) आर. के. नारायण
- किस दिन को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 5 जून
(B) 5 अगस्त
(C) 1 मई
(D) 1 दिसम्बर
25 इनमें से किस सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका को भारत-रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) शुभा मुद्द
(B) आशा भोंसले
(C) श्रेया घोषाल
(D) लता मंगेशकर
साथियो अगर आप इसी तरह की सरकारी योजना या फिर सरकारी रिजल्ट सरकारी नौकरी सरकारी न्यूज़ सरकारी एडमिट कार्ड की अपडेट पाना चाहते है। तो दोस्तों आप हमारे द्वारा दिया गया व्हाट्सएप्प/टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ के सभी तरह जानकारी प्राप्त कर सकते है।