इस ब्लॉग में हम Gadar 2 Release Date के बारे में बता करेंगे और साथ फिल्म की पूरी जानकारी बिस्तार से बतायेगे पहली गदर फिल्म की तरह सनी देओल अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीत पायेगे या फिर नहीं इसी वजह से दर्शकों के बीच सस्पेंस बना हुआ है क्योंकी 2022 में कई फिल्में अच्छी नहीं आयी थी इसलिए लोग हिन्दी सिनेमा को खराब बोल रहे थे लेकिन फिल्म के मेकर्स को गदर 2 से काफी उम्मीदें हैं इस फिल्म के दर्शक बडी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
Gadar 2
इस फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा लेखक शक्तिमान तलवार है और निर्माण जी स्टूडियो, अनिल शर्मा के द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है जिसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
जैसे पहली गदर में कलाकार शामिल थे ठीक वही कलाकार शामिल हैं और कई नये कलाकार जैसे सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा, लव सिन्हा, मनीष वाधवा, भी आपको दिखेंगे।
अमीषा पटेल काफी समय से बाॅलीवुड से दूर रही है लेकिन गदर 2 एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरेंने आ रही है।
Gadar 2 Cast
सनी देओल (तारा सिंह और जीते के पिता)के रोल में
अमीषा पटेल (सकीना अली सिंह और जीते की मां) के रोल में
उत्कर्ष शर्मा (जीते और तारा सिंह, सकीना अली सिंह के बेटे) के रोल में
सिमरत कौर (जीते की प्रेमिका) के रोल में नजर आएंगी।
इस बार अमरीश पुरी की जगह मनीष वाधवा विलेन के रूप में नजर आ सकते हैं अब ये देखना होगा की क्या अमरीश पुरी की जबरदस्त एक्टिंग की तरह मनीष वाधवा एक्टिंग कर पायेंगे।
Gadar Movie Story Line
फिल्म गदर एक प्रेम कथा का दूसरा भाग करीब 22 साल बाद बनने जा रहा है पहले भाग में यानी गदर एक प्रेम कथा में तारा सिंह अपनी पत्नी सकीना अली सिंह को पकिस्तान लेने गये थे और कैसे तारा सिंह ने अकेले ही पकिस्तान में तहलका मचा दिया था पाकिस्तानियो को धूल चटा दी थी यह पारिवारिक कहानी दूसरे भाग में भी जारी रखी है वह अपने फंसे हुए बेटे जीते को को पकिस्तान लेने जाते हैं पता नहीं इस बार तारा सिंह अपने बेटे बचाने के लिए क्या करेंगे। फिल्म में एक्शन इमोशन भर पूर है आपको इसमें पिता और बेटे का अनोखा प्यार देखने को मिलेगा जिससे आपकी आंखे नम हो जायेगी।
फिल्म गदर एक प्रेम कथा ने उस समय के लोगो का दिल जीत लिया था क्या इस बार भी अपनी छाप लोगो के बीच छोड़ पायेगी।
Movie Cast Fee
सनी देओल ने इस फिल्म के लिए अपनी दमदार एक्टिंग की फीस बढ़ा दी है करीब 5 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं और साथ ही अमीषा पटेल ने भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग की फीस बढ़ा कर 2 करोड़ रुपए चार्ज किये है।
उत्कर्ष शर्मा 1 करोड़ रुपए चार्ज किये।
सिमरत कौर ने 80 लाख रुपए चार्ज किया।
मनीष वाधवा ने 60 लाख रुपए चार्ज किये।
लव सिन्हा ने भी 60 लाख रुपए चार्ज किये।
गौरव चोपड़ा 25 लाख रुपए चार्ज किया है।
Gadar 2 Poster and Trailer
फिल्म पहला पोस्टर 26 जनवरी के अवसर पर लॉच किया गया था इस पोस्टर में सनी देओल काले कपड़े और सिर पर हरे रंग की पगड़ी पहने हुए हैं और साथ में हथोडा लिये खड़े हैं और ऊपर हिंदुस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ है।
Realese Date and Budget
गदर एक प्रेम कथा उस समय की पॉपुलर फिल्म थी इसने बाॅक्स ऑफिस बहुत अच्छा प्रदर्शन भी किया था
फिल्म गदर 2 बजट लगभग 100 करोड़ का अनुमान लगाया जा रहा है। फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन में है फैंस बड़े उत्साहित हैं इस फिल्म के लिये।
क्या यह फिल्म पहले भाग की तरह पर्दे पर कमाल कर पायेंगी यह सवाल फिल्म गदर 2 के लिए चुनौतीपूर्ण है पता नहीं क्या होगा।
सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जा सकता है।
यह फिल्म 15 अगस्त के अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
यह भी पढ़ें :- YouTube की ये मूवीज आपको जरूर देखना चाहिए (फ्री में)
Gadar 2 Release Date 2023
कई डायेलॉग्स से फेमस सनी देओल की फिल्म गदर 2 आ रही है सनी देओल की जबरदस्त एक्टिंग लोग दिवाने है जब भी इनकी कोई फिल्म आती है तो सिनेमाघरों में घूम मचा देती है।
अमीषा पटेल गदर एक प्रेम कथा में नजर आई थी तब से किसी फिल्म में नहीं दिखी थी लेकिन अब वह गदर 2 में अपना बेहतरीन अदाकारी करने के लिए तैयार हैं।
सनी देओल के बोले हुए शानदार डायलोग्स जैसे तारीख पे तारीख मिलती रही है लेकिन इंसाफ नहीं मिला माई लाॅर्ड, इंसाफ नहीं मिला,मिली है तो सिर्फ ये तारीख।
जब यह ढाई किलो हाथ किसी पर पड़ता है तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है।
ऐसे ही कई डायलोग्स है जो अभी भी लोगों को याद है और सनी देओल ने गदर एक प्रेम कथा में ये डायलॉग इस्तेमाल किया था हिन्दुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद हैं और जिंदाबाद रहेगा। जो बच्चे बच्चे को रटा हुआ है।
अब पता कौन सा डायलॉग गदर 2 में बोलेगें।इस फिल्म के प्रसंशक काफी उम्मीदें लगा कर रखी है फिल्म का पोस्टर देखते ही फैंस बड़े ही उत्साहित हैं। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जा सकता है। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।