BGMI UNBAN: ‘देखो वो आ गया’ गेमर्स के लिए खुशखबरी, इस दिन वापस आ रहा BGMI!

भारत में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) फ़ैन्स गेम की वापसी का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन क्राफ्टन भारत में गेम के बैन होने के बावजूद अपना वर्कफोर्स बढ़ा रहा है। संभव है कि BGMI भारत में जल्द वापसी कर सकता है। हालाँकि बैन के बाद से ही इस गेम की वापसी को लेकर इतने रूमर्स आए हैं कि फ़ैन्स के लिए इन पर विश्वास करना लगभग असंभव है। BGMI और PUBG Mobile जैसे बैटल रोयाल गेम के डेवलपर KRAFTON में अपनी वर्कफोर्स को बढ़ा रहा है। यहाँ हम आपको इस गेम और क्राफ्टन के वर्कफोर्स बढ़ाने को लेकर विस्तार में जानकारी दे रहे हैं।

BGMI गेम के भारत में लॉन्च के कुछ हफ़्तों के अंदर ही यह गेम देश का सबसे पॉपुलर बैटल रोयाल गेम बन गया था। पबजी मोबाइल के बैन के बाद इस गेम का इंतज़ार कर रहे थे। यही कारण है कि ये कुछ ही हफ़्तों में भारत का टॉप बैटल रोयाल गेम बन कर उभर गया था। हालाँकि कुछ हफ़्तों के बाद भारत सरकार ने सिक्योरिटी कारणों के चलते गेम पर बैन लगा दिया।

BGMI unban date 2023

आपको बता दे की Krafton साउथ कोरिया की गेमिंग कंपनी के द्वारा PUBG गेम बनाया गया । और इसे भारत के अंदर 2021 में BGMI के नाम से लांच किया गया । यह एक प्रकार का ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल ग्राउंड गेम है ।

जिसके अंदर 100 प्लेयर्स स्क्वाड में या डबल या सिंगल के ग्रुप बना करके खेलते हैं और खेलते खेलते जो खिलाड़ी अंत में जिंदा बचता है वह इस गेम का विजेता होता है।

GameBGMI(Battlegrounds Mobile India)
Ban date28 जुलाई 2022
Unban Date2023 के शुरुआती महीनें (संभावित)
PublisherKRAFTON, Inc.
Global VersionPUBG
Game CategoryAction, multiplayer Battlegrounds
Reason of Bansection 69A of the IT Act (data privacy concerns)
official Websitehttps://www.battlegroundsmobileindia.com/
APK OSAndroid, IOS, iPadOS
Downloads5Cr+
Review47.9L reviews
Rating4.3☆

हालांकि सरकार ने बहुत सारे चाइनीस ऐप के साथ-साथ डाटा प्राइवेसी ऑफ नेशनल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए BGMI को भी इंडियन पोस्ट ऑफिस हटा दिया गया।

तो ऐसे में इन दिनों बैटल राउंड मोबाइल इंडिया के भारत में वापस एंट्री की सुर्खियां इंटरनेट और सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा में है तो आइए जानते हैं कि इसकी सच्चाई क्या है।

गेम के डेवलपर BGMI को भारत में लाने के कार्य में जुटी हुई है।

भारत में इस गेम को फिर से लाने के लिए BGMI Game में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे। हम आपको बता दें कि BGMI की तरफ से दिसंबर माह के अंतर्गत आने की कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। यदि भारत सरकार द्वारा यदि BGMI को हरी झंडी मिलती है तभी वह प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध होंगे।

भारत में कब होगा Unban BGMI जानें

यह तो आप जानते ही हैं की अब तक BGMI कई सारे वर्जन लांच किये जा चुके हैं। BGMI का लेटेस्ट वर्जन 2.4 Update पिछले साल रिलीज किया गया था। भारत के अलावा बाकी देशों में Krafton कम्पनी ने BGMI के 2.4 Update वर्जन को इस साल के अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।

मीडिया ख़बरों और अफवाहों Rumours की बात करें तो BGMI साल 2023 में मार्च या अप्रैल के बीच वापस आ सकता है। लेकिन दोस्तों इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हम भारत में जितने भी BGMI के यूजर्स हैं उनसे कहेंगे की आप इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें।

मल्टीप्लयेर वीडियो गेम के जानकार यश भानुशाली कहते हैं की जब तक Krafton कम्पनी भारत सरकार से बात नहीं करती है तब तक यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता की BGMI इस दिन भारत में अपने नए रूप में लांच होगा। एक्सपर्ट्स मानते हैं की भारत में BGMI आने के चांस 50-50 प्रतिशत हैं। कई रिपोर्ट में तो यह भी बताया गया की बीजीएमआई भारत में 15 जनवरी को लांच हो सकता है पर यह खबर भी गलत निकली।

Pubg Mobile DownloadClick Here
BGMI DownloadClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

निष्कर्ष- BGMI Unban Date In India

दोस्तों आप तक प्रीतिदिन नई-नई ताजा खबर ले के आते रहते है। चाहे वो सरकारी योजना सबधित हो या फिर सरकारी नौकरी सबधित हो इस तरह हम आप तक डेली जानकारी पाऊचाई जाती हे। अगर आप प्रतिदिन इस तरह की जानकारी पाना चाहते है। तो हमारी वेबसाइट को फॉलो करें।

BGMI Unban Date In India  से जुडी जितने भी सारे सवालो है, उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके। दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले, और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं।

इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें BGMI Unban Date In India की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *