Ajay Devgan Upcoming Movies 2023 

आज हम Ajay Devgan pcoming movies के बारे में बात करने जा रहे है दृश्यम 2 की सफलता के बाद अजय देवगन के पास बैक टू बैक फिल्मों की लाइन लगी हुई है जिसका प्रशंसक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्मे सिनेमाघरों में तहलका मचा देगी और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल कर सकती है. फिल्म के मेकर्स जोरों शोरों से लगे हुए हैं फिल्मों को तैयार करने में ये फिल्मे 2023 में रिलीज हो सकती है. अजय देवगन अपनी फिल्मो को स्क्रीन पर लाने के लिए बहुत उत्साहित है. इसमें कॉमेडी, एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्मे है जो आपको मनोरंजित करेंगी आईये जातने है कौन कौन सी फिल्में पर्दे पर आ रही हैं।

Bhola (भोला)

यह एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म है भोला फिल्म तमिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी का रीमेक है। फिल्म के डायरेक्शन धर्मेन्द्र शर्मा कर रहे हैं जो कि अजय देवगन के चचेरे भाई है अजय देवगन की सीरीज फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वाॅरियर पिक्चर्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।

इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू दोनों प्रमुख भूमिका में हैं जिसमें तब्बू एक पुलिस ऑफिसर का रोल अदा कर रही है. फिल्म में कई जबरदस्त सीन देखने को मिल सकते हैं‌ और फिल्म में कई  खतरनाक ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

फिल्म में आपको बाप बेटी प्यार को भी देखने को मिलेगा।

फिल्म की कहानी में अजय देवगन एक कैदी है जो सालों बाद जेल से छूट कर बाहर आता है जेल से छूटने के बाद भोला यानी अजय देवगन अपनी बेटी से मिलने की तलाश में हैं।

अजय देवगन एक बार फिर से तब्बू के साथ धूम मचाने के लिए तैयार हैं इससे पहले इन दोनों की जोड़ी साल 2019 में फिल्म दे दे प्यार दे में नजर आती थी तब दर्शकों को इन दोनो को जोड़ी बहुत पसंद आती थी देखते इस बार क्या दर्शकों के बीच जबरदस्त घूम मचा पायेंगे दोनों।

सूत्रों के अनुसार भोला फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फैंस इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं यह फिल्म 30 मार्च 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक हो सकती है।

Raid 2 (रेड 2)

 यह फिल्म साल 2018 में आई अजय देवगन की फिल्म रेड में सरदार इंदर सिंह के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी पर आधारित है इसके निर्माता कुमार मंगत है इस फिल्म में अजय देवगन इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में  नजर आएंगे।

 यह फिल्म रेड का सीक्वल  है दृश्यम 2 की सफलता को देखने के बाद फिल्म के मेकर्स और जोश होश से इस फिल्म को बनाने में जुटेंगे है सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा लव रंजन के साथ दे दे प्यार दे के सीक्वल को लेकर भी बात चल रही है भूषण कुमार कहते हैं कि Luv Ranjan को दे दे प्यार दे 2 के लिए स्क्रिप्ट लेखने की जरूरत है और फिर अजय देवगन के साथ यह फिल्म बनायेंगे।

अजय देवगन इस समय व्यस्त हैं क्योंकि वह कई फिल्मों में काम कर रहे हैं।

अजय देवगन की फिल्म रेड दर्शको को इस तरह के रोल में बहुत ज्यादा पसंद किया था पहली रेड  फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे दिवारो में पैसे और सोना छिपाया हुआ था लेकिन रेड 2 कुछ अलग दिखाया जायेगा और साथ ही शानदार एक्शन भी देखगे और अब निर्माताओ को उम्मीद है कि अजय देवगन की रेड 2 भी पसंद की जायेगी या फिर दृश्यम 2 के जैसे सिनेमा में कमाल करेंगी। यह फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक हो सकती है।

Maidan (मैदान) 

मैदान फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा है इस फिल्म को लिखा है साईविन क्वाड्रामा, और बोनी कपूर, जी स्टूडियो के द्वारा निर्मित है। यह फिल्म सत्य जीवन पर आधारित है जिसमें अजय देवगन डील रोल में नजर आएंगे जो कि फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाते हुए। दिखेंगें और फिल्म में प्रियामणि सैयद अब्दुल रहीम की पत्नी का किरदार निभा रही हैं इनके साथ कई अन्य कलाकार भी नजर आएंगे। 

अजय देवगन के लिए 2022 बहुत अच्छा था क्योंकि उनकी फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल किया था लेकिन क्या 2023 इनके लिए अच्छा साबित होगा या फिर नहीं हांलांकि साल 2023 में अभी तक  कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज नहीं हुई है।

पिंकविला को पता चला है कि स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल ड्रामा अब खत्म हो गया है खबर है कि मैदान अब पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में हैं फिल्म को बड़ी खूबसूरती से पेश किया गया है आपको यह फिल्म काफी पसंद आयेगी। और यह फिल्म 17 फरवरी 2023 में थिएटरों मे रिलीज  होने वाली थी लेकिन सूत्रों अनुसार फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है क्योंकि अजय देवगन नहीं चाहते हैं कि बाकी फिल्मों  के बीच उनकी फिल्म पिस जाये हैं इसलिए अब यह फिल्म 12 मई को रिलीज हो सकती।

Ajay Devgan Upcoming Movies with Rohit Shetty

 अजय देवगन और रोहित शेट्टी की मूवीज लोगो को बहुत पसंद आती है यही कारण है की आनेवाले समय में भी हमको अजय देवगन और रोहित शेट्टी की मूवीज देखने को मिलेंगी। पहले भी रोहित शेट्टी के निर्देशन में अजय देवगन बहुत मूवी कर चुके है और ये मूवीज हिट भी रही है। आइये जानते है Ajay Devgan Upcoming Movies के बारें में

Singham 3 (सिंघम 3) 

यह फिल्म एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जो कि फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी है। सिंघम के पहले और दूसरे पार्ट की अपार सफलता के बाद रोहित शेट्टी अब सिंघम 3 लाने की तैयारियो में जुट गये है सिंघम 3 में भी पहले दो भागों की तरह अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे।

बाॅलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी खतरनाक एक्टिंग और फिल्मो में एक्शन के नाम से जाने जाते हैं। सिंघम 3 में इस बार पहले से ज्यादा खतरनाक एक्शन सीन्स देखने को मिल सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक रोहित शेट्टी इस समय व्यस्त हैं टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में और एक तरफ अजय देवगन भी अपनी अपकमिंग मूवीज बिजी है जैसे ही ये दोनों अपने काम से फ्री हो जायेंगे इसके तुरंत ही शूटिंग शुरू कर देंगे।

सिंघम 3 फिल्म की खबर जानने के बाद फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ईटाइस्स की रिपोर्ट के अनुसार तो इस वक्त सिंघम 3 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में बाॅलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान कैमियो करते हुए नजर आ सकते हैं।

फिल्म से जुड़े सूत्र से यह पता चला है कि इस बार जैकी श्रॉफ आतंक के मास्टरमाइंड बन सकते हैं। यह फिल्म 2023 में रिलीज हो सकती है।

Golmaal 5 (गोलमाल 5) 

यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म है इसके हिन्दी सिनेमा के निर्देशक मशहूर रोहित शेट्टी है जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं गोलमाल 5, गोलमाल सीरीज की पांचवीं फिल्म है

गोलमाल की चार फिल्मे जबरदस्त हिट हुई थी और अब गोलमाल 5 क्या हिट हो पायेगी या फिर नहीं।

फिल्म में और भी कलाकार शामिल हैं जैसे तुषार कपूर, कुणाल खेमू सहायक भूमिका निभा रहे हैं।

अभी जल्दी ही में रोहित शेट्टी पिंकविला को बातचीत के दौरान फिल्म को लेकर जानकारी शेयर की है उन्होंने कहा इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों पर काम करने में उन्हें बहुत मज़ा आता है और वो जब तक फिल्मी दुनिया में हैं इस काॅमेडी सीरीज की फिल्मे लाते रहेंगे‌‌।

सूत्रों की मानें तो रोहित शेट्टी ने बताया है कि कोरोना के चलते फिल्म गोलमाल 5 को बनाने में देरी हुई है। लेकिन अब सब ठीक हो गया है तो बहुत जल्द फिल्म गोलमाल 5 पर काम शुरू कर देगें।

आपको इस फिल्म में खूब मजा आयेगा जैसे पहले गोलमाल को चारों फिल्मों में आया था या उससे कई  गुना मजा आयेगा।

गोलमाल 5 फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं यह फिल्म 4 अप्रैल 2023 को रिलीज हो सकती है।

TelegramJoin Now
WhatsAppJoin Now
Gadar 2 TrailerDownload
Gadar 2 Full MovieDownload
Gadar 2 Full HDDownload

Leave a Comment